Short NewsEDUCATION
पशु पालक के बेटे ने गांव व स्कूल का नाम किया रोशन
बाली उपखण्ड के नजदीक पुनाड़िया गांव के राजेंद्र चौधरी ने अपने माता पिता के नाम के साथ गांव व स्कूल का भी नाम रोशन किया।
आज दसवीं बोर्ड का परिणाम आते ही 93.50 % बनने पर राजेंद्र का चेहरा ख़ुशी से झूम उठा राजेंद्र के पिता दर्जाराम जनवा एक पशु पालक है साथ ही माताजी कन्या बाई नरेगा मजदूर है राजेंद्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता,व गुरुजनो को दिया है साथ ही प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अध्ययन हेतु प्रोत्साहित किया उन तमाम लोगो को देता है, राजेंद्र रोजाना 7 से 8 घंटे अध्ययन करता था साथ ही अपने घर के कार्यों और पशुओ को भी पुरा पुरा समय देता था! राजेंद्र के 93.50 प्रतिशत बनने पर सेवा संस्थान के सदस्यों द्वारा शुभकामनाऐ प्रेषित की उज्जवल भविष्य की कामना की, लोगो ने मुँह मिठाई कर आर्शीवाद दिया घर व गली गांव में ख़ुशी की लहर है