NewsShort News
गर्मी से निजात दिलाने के लिए राहगीरों को पिलाई छाछ
आज सामाजिक संगठन के लोगों ने गर्मी से निजात दिलाने के लिए राहगीरों को ठंडी छाछ पिलाई।
इस अवसर पर संगठन के सदस्य जगदीश सोनी ने बताया कि गर्मी के मौसम में शरीर में पानी की कमी को दूर करने के लिए छाछ का सेवन करवाया छाँछ पोषक तत्वों से भरपूर होती है इसमें नमक,चीनी,पुदीना डाल कर पीने सेडिहाइड्रेशन दस्त और गर्मी से बचाव हो सकता है इस अवसर पर मोहन सा परमार,अमित मेहता,संभव जैन,करण सिंह राजपुरोहित,पार्षद महेंद्र शर्मा,श्रीपाल सिंह,रताराम चौधरी,दिनेश पूनमिया,फ़ुलेश प्रजापति,मदन सिंह,हिमांशु सोनी,खुशवंत भाटी, गोरव भाटी आदि लोग मौजूद थे.
Loading ...
यह भी पढ़े अतिरिक्त निदेशक संभाग जोधपुर द्वारा राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण