केबिनेट मंत्री ने खैरवा में टीन शेड का लोकार्पण करने के साथ ही, की जनसुनवाई
राज्य सरकार ग्रामीण विकास हेतु सदैव तत्पर - मंत्री कुमावत
- सुमेरपुर
पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत मंगलवार को पाली पंचायत समिति के विभिन्न गांवों के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने शिलालेख का लोकार्पण करने के साथ ही कई जगहों पर जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया।
उन्होंने खैरवा गांव में विधायक क्षेत्र कोष योजना के तहत श्रीयादे मंदिर के पास सार्वजनिक चौक में टीन शेड का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गांव के श्रीयादे मंदिर सार्वजनिक स्थान पर टीन शेड का निर्माण नहीं होने से यहां पर आयोजित होने वाले भव्य आयोजनों में टेण्ट की व्यवस्था की जाती थी जिस पर ग्रामीणों द्वारा यहां पर टीन शेड की मांग की गई थी। इस टीन शेड के निर्माण से ग्रामीणों को सार्वजनिक आयोजन करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
सरकारी योजनाओं से आमजन हो लाभान्वित –
केबिनेट मंत्री कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार की और से आमजन को लाभान्वित करने के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं जारी की गई है ऐसे में सभी ज्यादा से ज्यादा इन योजनाओं का फायदा उठाते हुए इन योजनाओं से लाभान्वित होवे। उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी नशा, फेशन एवं व्यसन से ग्रस्ति हो रही है ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी है कि नशें की इस प्रवर्ति से उन्हें बाहर निकाल संस्कारित जीवन जीने का संकल्प दिलाया जाए।
–
ग्राम पंचायत स्तर पर हो गौशाला
केबिनेट मंत्री कुमावत ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर गौशालाओं का निर्माण हो इसके लिए राज्य सरकार पूर्णतया प्रतिबध है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों, खेतों में विचरण कर रहे आवारा पशु, निराश्रित गौवंश को समस्या से निजाद दिलाने एवं इन्हें आश्रय प्रदान कर जीवन में सुधार करने की मानवीय पहल के तहत ग्राम पंचायत गौशाला/पशु आश्रय स्थल, जन सहभागिता योजना जारी की गई है। जिसमें गौशाला निर्माण के लिए यदि कोई ग्राम पंचायत या संस्था 10 प्रतिशत की अंशदान राशि देता है तो राज्य सरकार की और से भी अंशदान के रूप में 90 प्रतिशत की राशि दी जाती है।
जनसुनवाई में मौके पर ही किया शिकायतों का निस्तारण–
केबिनेट मंत्री कुमावत ने मंगलवार को दौरे के दौरान पंचायत भवन खैरवा ग्राम पंचायत लाम्बिया समेत अनेक स्थानों पर जनसुनवाई कर आमजन की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया। ग्राम पंचायत भवन खैरवा में ग्रामीणों द्वारा अघोषित विद्युत कटौति एवं नियमित जलापूर्ति नहीं करने की बात कहीं गई जिस पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बुलाकर मौके पर ही निस्तारण कर बिजली व जलापूर्ति नियत समय में करवाने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने लाम्बिया गांव में आमजन की समस्याओं को सुनते हुए खस्ताहाल सड़कों के दुरूस्तीकरण की बात कहीं। सर्किट हाउस में उन्होंने विभिन्न लोगों द्वारा दिए गए ज्ञापन पर संबंधित अधिकारियों को बुलाकर उनका निदान करवाया।
इस मौके पर तहसीलदार जितेन्द्र बबेरवाल, पाली प्रधान प्रतिनिधि पुखराज पटेल, भंवर चौधरी, खैरवा सरपंच प्रतिनिधि भरतसिंह, पूर्व उप जिला प्रमुख नवलकिशोर शर्मा, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ मनोज पंवार समेत ग्रामीण व जनप्रतिनिगण मौजूद रहे।
One Comment