NewsShort News

ASG नेत्र चिकित्सालय, जोधपुर एवं राजस्थान पेन्शनर समाज सादड़ी के संयुक्त तत्वाधान में शिविर आयोजन

डॉ. शक्तिसिंह गोहिल ने लगभग 40 मरीजों की जांच कर आवश्यक परामर्श दिया एवं 10 मरीजों को मोतियाबिंद आपरेशन हेतु चिन्हित किया।

सादडी| राजस्थान पेन्शनर समाज, सादड़ी में आज दिनांक 27/01/2024 को ASG नेत्र चिकित्सालय, जोधपुर द्वारा नेत्र जांच व परामर्श शिविर आयोजित किया गया।

डॉ० शक्ति सिंह गोहिल व उनकी टीम के सदस्यों धीरज कुमार, नेहाल सिंह, सवाई सिंह, अशोक सिंह का अध्यक्ष जीवराज लोहार का पेशनर समाज, सादडी के सदस्यों- उम्मेदमल सुथार, भंवरपुरी गोस्वामी, बाबुलाल परमार, सुलेमान खां नायक, बागसिंह चौहान, जयसिंह चौहान, अमोलक राम पंवार ,नरेन्द्र सिंह राजावत, मोहनलाल राठोड, मोहनलाल सोलंकी ने माला न साफा पहनाकर स्वागत किया।


यह भी पढ़े –   चौधरी बाल पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमो की रंगारंग प्रस्तुति


डॉ० शक्तिसिंह गोहिल ने बताया कि ASG नेत्र चिकित्सालय की देश-विदेश में 160 शाखाएं संचालित है तथा अत्याधुनिक मशीनों द्वारा आंखों की विभिन्न समस्यामों का सफलता पूर्वक ईलाज किया जाता है। अध्यक्ष जीवराज लोहार ने शिविर के सफल संचालन पर ASG नेत्र चिकित्सालय में टीम का आभार व्यक्त दिया ।

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button