- बनेड़ा
परमेश्वर दमामी
क्षैत्र के सरदार नगर स्थित दादु द्वारा तपस्वी अखाड़ा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष श्री गुरु पूर्णिमा का आयोजन किया गया।
दादु द्वारा सेवा संस्थान के सदस्य शंकर कुमावत ने बताया कि आषाढ़ शुक्ल पक्ष गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई रविवार को गुरु पूर्णिमा का आयोजन संत श्री परमानन्द दास जी महाराज श्री दादुदयाल फ़ौजी बाबा महाराज समलेटी दादु द्वारा आश्रम सालासर धाम के विशेष आतिथ्य व पूज्य गुरुदेव मंहत श्री रामदास जी महाराज सरदार नगर के सानिध्य में मनाई गई ।
प्रातः सुबह दादू वाणी के पाठ हुए व दादू दयाल जी के मंदिर में गुमान दास जी महाराज की छतरी शिवराम दास जी महाराज की छतरी व परम पूज्य गुरुदेव श्री श्री 108 महंत बाबा मोहन दास जी महाराज की समाधि पर पूजा अर्चना कर 3:00 बजे बाद में महाप्रसाद हुई जिसमें सभी भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। सभी कार्यक्रम महंत श्री रामदास जी महाराज के सानिध्य में हुए इस कार्यक्रम के दौरान दादू द्वारा में पं पवन कुमार जोशी ने भजनों की प्रस्तुति दी जिस पर भक्तों ने खुब आनंद की अनुभूति प्राप्त की ।
दादू सेवा संस्थान के सदस्य भक्तगण राम प्रसाद कुमावत ,सुरेश जाट, केसूतेली दिनेश माली ,शंकर कुमावत , लादु लाल तेली, गजानंद कुमावत,जगदीश कुमावत ,जमनालाल कुमावत ,संपत लाल माली, प्रहलाद कुमावत ,कन्हैया लाल जोशी ,व दादू द्वारा से जुड़े सभी भक्तगण सेवा में उपस्थित रहें।