शाहपुरा न्यूजSCHOOL
शाहपुरा में स्कूलों के समय में परिवर्तन, कलेक्टर ने जारी किए आदेश
शाहपुरा
शाहपुरा के जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत नहीं आज आदेश जारी कर शाहपुर जिले में गर्मी के मौसम को देखते हुए सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के समय में परिवर्तन करने के आदेश जारी किए हैं।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर के आदेश क्रमांक शिविरा-माध्य/मा-स/शीतलहर / लू (60) 2013-24/71 दिनांक 0705.2024 के आगामी दिनों में तापमान वृद्धि से भीषण गर्मी लू (हीट वेव) के सन्दर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय). माध्यमिक शिक्षा, शाहपुरा के द्वारा कक्षा 1 से 8 वीं तक के विद्यार्थियों के लिए विद्यालय का समय 9मई से सत्रान्त तक प्रातः 7:30 से 10:30 बजे तक रखे जाने हेतु निवेदन किया गया है।राज्य में तापमान वृद्धि से भीषण गर्मी लू (हीट वेव) को देखते हुए समस्त राजकीय / गैर राजकीय विद्यालयों में प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों का समय परिवर्तन/अवकाश घोषित करने के संबंध में कलेक्टर को अधिकृत किया गया हैं।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के तहत शाहपुरा जिले में समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों म भीषण गर्मी लू (हीट वेव) को देखते हुए कक्षा 1 से 8 वीं तक दिनांक 09.05.2024 से सत्रान्त तक विद्यालय समय प्रातः 7:30 से 10:30 बजे तक किया जाता है। समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों में कक्षा 09 से 12 के छात्रों हेतु विद्यालय का समय पूर्ववत रहेगा। समस्त शिक्षकों / कार्मिकों, एवं संचालित अन्य परीक्षाओं का समय यथावत रहेगा। इन निर्देशों की अवहेलना करने वाले राजकीय / गैर राजकीय विद्यालयों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल गं लायी जावेगी।
Read Also – उपखंड अधिकारी ने किया विभिन्न सरकारी कार्यालयों में अधिकारियो तथा कार्मिको की मौजूदगी का औचक निरीक्षण
JOIN WHATSAPP GROUP
Loading ...
One Comment