Short News
मुंबई के पश्चिम मेट्रो स्टेशन का बदला नाम, अब मोतीलाल ओसवाल के नाम से जाना जाएगा ये स्टेशन
- मुंबई
मलाड पश्चिम मेट्रो रेलवे स्टेशन अब मोतीलाल ओसवाल मलाड पश्चिम मेट्रो हो गया है मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशल सर्विसेज ने मेट्रो स्टेशन के स्टेशन ब्रैडिंग अधिकार मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एम एम आर डीए) से लिया है.
मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशल सर्विसेज के ग्रुप एम डी और सी ई ओ मोतीलाल ओसवाल ने कहा की मलाड वेस्ट मेट्रो स्टेशन के लिए स्टेशन ब्रेडिंग अधिकारों का अधिग्रहण हमारे लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है उन्होने कहा कि संस्थान के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है। क्योंकि यह कंपनी की मुंबई में स्टेशन ब्रैंडिग अधिकार हासिल करने की पहल है मेट्रो का यह स्टेशन मेट्रो-2ए काॅरिडोर का स्टेशन है। एमम ए आर डी ए से कंपनी ने पांच साल के लिए ब्रैडिंग का अधिकार लिया है जिसके एवज में एम एम आर डी ए को 15. 25 करोड़ रूपये का राजस्व मिलेगा।