सड़क दुर्घटना में मृतक का शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम
पंचनद से विजय द्विवेदी जगम्मनपुर,जालौन
सड़क दुर्घटना में मृतक का शव घर आते ही परिजनों, रिश्तेदारों, मोहल्ला वासियों के करुण क्रंदन से संपूर्ण वातावरण शोक में डूब गया
ज्ञात हो कि कल दिनांक 15 अक्टूबर की शाम समय लगभग 06 बजे उरई कोतवाली अंतर्गत कोटरा रोड पर सड़क दुर्घटना में धीर सिंह पुत्र रघुनाथ सिंह सेंगर उम्र लगभग 45 वर्ष निवासी जगम्मनपुर की मृत्यु हो गई थी। मृतक धीर सिंह अपनी पुत्री के विवाह कार्यक्रम की प्रथम रस्म गोद भराई जो आगामी दुर्गा नवमी को जगम्मनपुर में होनी थी इसके लिए अपनी ससुराल के लोगों से विचार विमर्श कर ग्राम आस्था से कोटरा रोड होते हुए उरई की ओर आ रहे थे इस समय शाम समय लगभग 6:00 बजे किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, उचित समय पर चिकित्सकीय सहायता ना मिल पाने के कारण घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई।
मृतक के शव को पुलिस की मदद से मेडिकल कॉलेज उरई भेजा गया व परिजनों को सूचना दी गई। सूचना पाकर रात लगभग 11:00 बजे मृतक के परिजन जगम्मनपुर से उरई गए। पोस्टमार्टम के बाद आज सोमवार की देर शाम जब धीर सिंह का शव उनके घर जगम्मनपुर पहुंचा तो उपस्थित ग्रामीण परिजनों व रिश्तेदारों के करुण क्रंदन से समस्त वातावरण शोकमय हो गया।
Great remarkable things here. I?¦m very glad to peer your post. Thanks so much and i am looking ahead to touch you. Will you please drop me a mail?