Short NewsNewsReligious
सर्वार्थ सिद्धि योग पर चारभुजा नाथ को लगेगा साय कालीन 56 भोग
भीलवाड़ा 20 फरवरी श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बडा मंदिर मैं 25 फरवरी सर्वार्थ सिद्धि योग के अवसर पर फाल्गुन बुदी एकम के शुभ अवसर पर साय कालीन 56 भोग का विशाल आयोजन रखा गया है
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस बार चारभुजा नाथ के छप्पन भोग जगदीश चंद्र, कैलाश चंद्र, मनीष भदादा की ओर से आयोजित किया जाएगा 25 फरवरी रविवार को साय 4 से 6:15 बजे तक भजन गंगा का आयोजन होगा 6:15 बजे महा आरती एवं भक्तगणों को प्रसाद वितरण होगा इस अवसर पर चारभुजा नाथ के मंदिर ट्रस्टियो की उपस्थिति में ध्वजा अर्पण की जाएगी।
यह भी पढ़े शाहपुरा कलेक्टर न्यायालय के निर्देश पर पंडेर में अतिक्रमण को किया नेस्तनाबूद शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी
I love it when people come together and share opinions, great blog, keep it up.