Short NewsReligious
बिकानेर मे मुनी पुष्पेन्द्र विजय मुनी श्रुतानंद विजय माराज साहेब का चातुर्मासिक प्रवेश
रिपोर्ट – विक्रम बी राठौड़, मुंबई/बाली
बिकानेर के रंगङी चोक उपाश्रय मे पंजाब केसरी आचार्य विजय वल्लभसूरी समुदाय के वर्तमान गच्छाधीपति आचार्य श्रीमद् विजय नित्यानंद सुरीश्वर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती मुनि श्री पुष्पेंद्र विजय एवं मुनि श्री श्रुतानंद विजय जी महाराज का बीकानेर के रंगड़ी चौंक उपाश्रय में चातुर्मासिक प्रवेश धूमधाम से हुआ। गत वर्ष गुरू भंगवतो का चातुर्मास बाली मे ऐतिहासिक हुआ था बाली के गुरू भक्तो ने बोहत ही धर्म आराधना की थी यादगार चातुर्मास हुआ था।