महेश नवमी महोत्सव में शतरंज चेयर रेस कैरम मेहंदी प्रतियोगिता हुई

- शाहपुरा
नगर माहेश्वरी समाज द्वारा महेश नवमी महोत्सव कार्यक्रम में प्रचार प्रमुख राम प्रकाश काबरा ने बताया कि माहेश्वरी पंचायत भवन में दिन भर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।
11 जून 24 मंगलवार को हूई प्रतियोगिताओं में शतरंज जूनियर वर्ग प्रथम गर्वित सोमानी ,श्रेया बिडला द्वितीय, सीनियर वर्ग वत्सल डाड प्रथम, अमित. तोषनीवाल द्वितीय, चेयर रेस सब जूनियर बालक.रक्षित तोषनीवाल प्रथम ,प्रियांश.हेडा द्वितीय, जूनियर वर्ग बालक आरव झंवर प्रथम, नमन चेचानी द्वितीय, केरम. सीनियर वर्ग शिवराम सोनी प्रथम, केशव झंवर द्वितीय, 1 मिनट प्रतियोगिता जूनियर बालिका राधिका माहेश्वरी प्रथम, अवनी माहेश्वरी द्वितीय, सीनियर बालिका अदिति पोरवाल प्रथम, कृति अजमेरा द्वितीय जूनियर महिला वर्ग संगीता मारू प्रथम, अंतिमा राठी द्वितीय, सीनियर महिला वर्ग पूनम बेली प्रथम, स्वाति काबरा द्वितीय, मेहंदी प्रतियोगिता जूनियर बालिका वर्ग वैदिका माहेश्वरी प्रथम, राधे नकलक,द्वितीय सीनियर बालिका वर्ग अवनी माहेश्वरी प्रथम, सिद्धि माहेश्वरी द्वितीय ,जूनियर महिला वर्ग प्रियंका शारदा प्रथम, प्रिया लाहोटी द्वितीय, सीनियर महिला वर्ग लाड झंवर प्रथम, मधु मुंदडा द्वितीय, प्रतियोगिता के परिणाम रहे आज 12 जून 24 बुधवार को प्रातः काल योग शिविर का आयोजन हुआ योग शिविर प्रभारी मुरलीधर मुंदडा एवं मंगला झवर के नेतृत्व में आयोजित हुई योग शिविर में महिलाएं एवं पुरुषों ने भाग लिया।
Just wanna remark on few general things, The website design and style is perfect, the content is really superb : D.
Hey there! This post couldn’t be written any better! Reading this post reminds me of my old room mate! He always kept chatting about this. I will forward this post to him. Pretty sure he will have a good read. Thank you for sharing!