सेवा भारती द्वारा संचालित बाल संस्कार केन्द्र नाडोल पर कापियां व शिक्षण सामग्री वितरित
- नाडोल
स्थानीय रेबारियों का बास नाडोल में सेवा भारती द्वारा संचालित बाल संस्कार केन्द्र पर सेवा भारती सह प्रांत मंत्री विजय सिंह माली तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह मुनेश भाटी के सानिध्य में श्रीमती कांता देवी सुभाष जी खिमावत चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सभी भैया बहनों को कापियां व मातुश्री चंद्रावती बेन जेठमल जी लूणिया परिवार खिमेल के सौजन्य से ज्यामिट्री बाक्स रबड़ पेन पेंसिल शार्पनर आदि शिक्षण सामग्री वितरित की गई।
जिला प्रचार प्रमुख दिनेश लूणिया ने बताया कि मेघवालों का बड़ा बास स्थित बाल संस्कार केन्द्र के भैया बहनों को कापियां व शिक्षण सामग्री वितरित कर भाटी ने नियमित विद्यालय जाने व पढ़-लिखकर अच्छे नागरिक बनकर भारतमाता की सेवा करने की सीख दी। माली ने जीवन में शिक्षा व संस्कार का महत्व बताया।
समाजसेवी राजेन्द्र वैष्णव ने कांता देवी सुभाष खिमावत चेरिटेबल ट्रस्ट व मातुश्री चंद्रावती बेन जेठमल जी लुणिया परिवार की भूरि भूरि प्रशंसा की जिन्होंने जरूरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई। इस अवसर पर सेवा भारती जिला प्रचार प्रमुख दिनेश लूणिया ने सेवा भारती का परिचय करवाया। इस अवसर पर समाजसेवी पुखराज भी उपस्थित रहे।
इससे पहले प्रकल्प शिक्षिका ऊषा दीदी के निर्देशन में पायल के नेतृत्व में बाल संस्कार केन्द्र के भैया बहनों ने सेवा भारती पदाधिकारियों की उपस्थिति में शानदार प्रार्थना सभा कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उल्लेखनीय है कि सेवा भारती समिति द्वारा नरसेवा नारायण सेवा को ध्येय मानकर शिक्षा स्वास्थ्य स्वावलंबन तथा सामाजिक आयाम के सेवा कार्य संचालित किए जा रहे हैं जिसमें बालसंस्कार केंद्र, सिलाई केंद्र,योग केंद्र प्रमुख हैं।
Well I really enjoyed studying it. This subject provided by you is very effective for proper planning.