13 घंटे बाद छात्र आकाश का शव मिला, गांव में गमगीन माहौल
शनिवार दोपहर बाद बलवना गांव जवाई नहर में डूबे छात्र आकाश का 13 घंटे बाद शव मिला। बलवना गांव से गुजरती जवाई नहर में आरडी 7000 के पास में पैर फिसलने से छात्र नहर में गिरा था।
छात्र आकाश के मामले में सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत की तत्परता से प्रशासन ने मात्र तीन घंटे में नहर बंद करने का निर्णय लिया। विधायक कुमावत ने प्रशासन और किसानों के बीच समन्वय स्थापित करते हुए प्रशासन को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
मामले में विधायक जोराराम कुमावत के निर्देश पर प्रशासन ने मृतक छात्र आकाश के शव को ढूढने हेतु त्वरित कार्यवाही करते हुए शव को ढूंढा। नहर बंद करने के बाद सवेरे 3:30 बजे आरडी 13000 बलवाना से रेलवे लाइन के बीच में छात्र आकाश का शव पड़ा मिला। शव मिलने के बाद जल संसाधन विभाग ने नहर को शुरू कर दिया है। मामले की अग्रिम कार्यवाही जारी है.
One Comment