टुंडी न्यूजShort News
CID के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद हुसैन के पोते का 5 वर्ष पूर्ण होने पर समाज को देश के नाम संदेश देते हुए भावुक
- टुंडी
सीo आईo डीo के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद जाहिद हुसैन के द्वारा अपने पोते के 5 वर्ष पूर्ण होने पर मदरसा जाम्मे उलूम महाराजगंज में धार्मिक ग्रंथो के अलावा पाठ्य पुस्तक का ज्ञान मुफ्ती अब्दुल हय जी के द्वारा पुस्तक ज्ञान करवाया गया।
तत्पश्चात अपने आवासीय कार्यालय में एक सादे समारोह आयोजित कर पांच कप्तानों को कोटालडीह लछुरायडीह रामपुर मोड़ से आए उनको उपहार स्वरूप फुटबॉल भेंट किया गया तथा असहायों को अपने पोते के हाथों उपहार स्वरूप दान भी दिया गया।
इसके अलावा कुल 11 खिलाड़ियों ने सूची सोंपा जिससे अति शीघ्र जर्सी देने का आश्वासन दिया तथा अपने पोते के 5 वर्ष पूर्ण होने पर समाज के नाम संदेश देते समय काफी भावुक हुए और समाज में सभी कुरीतियों को जड़ से मिटाने और मुख्यधारा से युवाओं को जुड़ने की अपील की गई। मौके पर उनके सचिव मोहम्मद सफी उपस्थित थे।