स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जवाई बांध पर सफाई कार्य का आयोजन
कृष्णापाल पारंगी
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जवाई बांध पर सफाई कार्य का आयोजन स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत कचरा मुक्त भारत बनाने के लक्ष्य को लेकर माटी क्लब सेवा संस्थान एवं जवाई वाइल्डलाइफ कंजर्वेशन एवं रिसर्च इंस्टिट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में जवाई टुरिज़म क्षेत्र में साफ-सफाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस बार जवाई बांध पूरा भरने और फाटक खुलने के बाद से रोज बहुत सारे पर्यटक जवाई बांध का सुन्दर नजारा देखने आते है, इसे देखते हुए जवाई बांध के आस पास फैले कचरे को साफ़ करने के लक्ष्य को लेकर संस्थान के सदस्यों ने जवाई बांध के हवा महल पर साफ-सफाई की, जिसमें ग्रामिणो का भी पूरा सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम के दोरान सदस्यों ने जवाई बांध घूमने आये पर्यटको से निवेदन किया कि प्लास्टिक का उपयोग कम करे और कचरे को कचरा पात्र में ही डाले, साथ ही संस्थान से नरेश वैष्णव व दिलीप मारू ने सभी को कचरें और गंदगी से फैलने वाली बीमारियों और पशु पक्षियों पर भी पड़ने वाले बुरे असर के बारे में जानकारी देते हुए सभी से आग्रह किया की आप भी अपने आस पास सार्वजनिक स्थानों को साफ सुथरा रखे और स्वच्छता ही सेवा अभियान में अपना योगदान देकर इसे सफल बनाये।
इस कार्यक्रम में संस्थान से नरेश वैष्णव, दिलीप मारूं, कपिल वैष्णव, गट्टू सोलंकी, रतन सोलंकी, भरत गोयर, मंगल बंजारा, राहुल परिहार, मुकेश बंजारा, अब्बास खान, कैलाश मीणा, कृष्णा खेवाड, रविंद्र राठौड, हितेश बमनिया, राजू सिंह, कानाराम कीर एवं ग्रामीण चंपालाल कीर राठौड़, योगेश पटेल, सागर कुमार, श्रवण बंजारा, कैलाश माली, प्रेम बंजारा, राजेंद्र परिहार, अजय बंजारा, कमलाबाई, कैलाश कंवर, शंकर भाई एवं अन्य सदस्यों ने सहयोग किया।