Breaking NewsShort News
रानी नगर में मौसमी बीमारी के रोकथाम व मानसून के आने से पहले पालिका ने नालों की साफ सफाई करवाई
- रानी
रानी नगरपालिका क्षेत्र में मौसमी बीमारियों से बचने के लिए मानसून के आने से पहले रानी नगरपालिका के अधिशाषी अधिकारी नरेंद्रसिंह काबा अध्यक्ष भरत राठौड़ के निर्देश से एएसआई धीरेंद्रसिंह जमादार सुरेश आदिवाल नारायणलाल आदिवाल की देखरेख में रानी नगरपालिका क्षेत्र के रानी के देसूरी रोड ग्रामीण बैंक से दोलिया हॉस्पिटल से आगे तक एवं मैन बाजार के अनुवर्त भवन के सामने और पूर्व अध्यक्ष घीसूलाल चौधरी के दुकान से कृषि मंडी तक नालों की साफ सफाई करवाई और अन्य नालों का कार्य चालू करवाया और बाकी बचे हुए नाले का कार्य भी जारी हे व शीघ्र ही उनको भी साफ किया जाएगा।
इस कार्य करने के लिए जीवाराम आदिवाल राजू रोशनलाल अशोक कुमार चेतन कुमार प्रहलाद रवि कुमार अजय कुमार आदिवाल व अन्य नगरपालिका के कर्मचारियों के सहयोग से कार्य किया जा रहा हे
One Comment