रानी मे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के रोड शो को लेकर भाजपा मंडल की बैठक आयोजित हुई

रानी
आज भारतीय जनता पार्टी रानी शहर मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष जयन्तिलाल वैष्णव मंडल प्रभारी सुमित्रा राजपुरोहित नगरपालिका उपाध्यक्ष डालचंद चौहान विधानसभा चुनाव संयोजक जयवर्धन रांकावत के नेतृत्व में आज हनुमान मंदिर प्रताप बाजार रानी मे कल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के रोड शो को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमे कार्यकर्ताओं को रोड शो को सफल करने के लिए अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।
रोड शो दोपहर 3 बजे किशोर खिमावत खिमेल रोड से अष्टापद जैन मंदिर तक वाहन रैली निकाली जाएगी एवं आगामी 26 अप्रेल को लेकर संगठन की तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई एवं रानी मंडल से अधिक से अधिक संख्या वोट भाजपा के पक्ष में दिलाने कि रणनीति तैयार की गई।
इस अवसर पर दिनेश जैन, हरिश गहलोत भरत जीनगर चेतन सुथार सवाराम मेघवाल गोपीचंद माली राजेंद्र गौतम राघव प्रसाद पांडेय, महेश भील हसमुख मेवाड़ा जयसिंह सिसोदिया विक्रम सोलंकी गोविंदलाल परमार ललित दवे पवन मेवाडा आशिस जांगिड़ सुनिल बुनकर डायालाल चौधरी बस्ती मल सुथार, राजेंद्र प्रसाद वैष्णव सुरेश भाट भरत बोराणा विकास भाट कैलाश भाट हितेश परमार करण रवि धोका गौरव सोनी इंतजारअली अली मोहम्मद नितू राठौड गणपत मालवीय गोपीचंद माली प्रफुल धोका जगदीश खारवल हेमंत चौघरी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
Sorry, there are no polls available at the moment.
I have been absent for some time, but now I remember why I used to love this site. Thanks, I will try and check back more often. How frequently you update your website?