Local Newsलोकसभा चुनाव 2024

रानी मे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के रोड शो को लेकर भाजपा मंडल की बैठक आयोजित हुई

रानी

भरत जीनगर
रिपोर्टर

भरत जीनगर,  संवाददाता - रानी स्टेशन
callwebsite

आज भारतीय जनता पार्टी रानी शहर मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष जयन्तिलाल वैष्णव मंडल प्रभारी सुमित्रा राजपुरोहित नगरपालिका उपाध्यक्ष डालचंद चौहान विधानसभा चुनाव संयोजक जयवर्धन रांकावत के नेतृत्व में आज हनुमान मंदिर प्रताप बाजार रानी मे कल मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के रोड शो को लेकर बैठक आयोजित की गई जिसमे कार्यकर्ताओं को रोड शो को सफल करने के लिए अलग अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है।

रोड शो दोपहर 3 बजे किशोर खिमावत खिमेल रोड से अष्टापद जैन मंदिर तक वाहन रैली निकाली जाएगी एवं आगामी 26 अप्रेल को लेकर संगठन की तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई एवं रानी मंडल से अधिक से अधिक संख्या वोट भाजपा के पक्ष में दिलाने कि रणनीति तैयार की गई।

इस अवसर पर दिनेश जैन, हरिश गहलोत भरत जीनगर चेतन सुथार सवाराम मेघवाल गोपीचंद माली राजेंद्र गौतम राघव प्रसाद पांडेय, महेश भील हसमुख मेवाड़ा जयसिंह सिसोदिया विक्रम सोलंकी गोविंदलाल परमार ललित दवे पवन मेवाडा आशिस जांगिड़ सुनिल बुनकर डायालाल चौधरी बस्ती मल सुथार, राजेंद्र प्रसाद वैष्णव सुरेश भाट भरत बोराणा विकास भाट कैलाश भाट हितेश परमार करण रवि धोका गौरव सोनी इंतजारअली अली मोहम्मद नितू राठौड गणपत मालवीय गोपीचंद माली प्रफुल धोका जगदीश खारवल हेमंत चौघरी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।


Sorry, there are no polls available at the moment.

 

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button