Short NewsNews
राणकपुर स्थित सूर्य मंदिर में होगा सामूहिक सूर्य-नमस्कार
सादड़ी| मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान, राष्ट्रीय आयुष मिशन राजस्थान एवं पतंजलि योग समिति राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में राणकपुर सूर्य मंदिर में सामूहिक सूर्य-नमस्कार प्रदर्शन प्रदर्शन होगा। इस प्रदर्शन में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रतिभागी प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। यह जानकारी पतंजलि युवा भारत प्रदेश प्रभारी नरेंद्र आस्था ने दी।
नरेंद्र आस्था ने बताया कि सुबह 8 बजे राणकपुर सूर्य मंदिर परिसर में आयुष मंत्रालय भारत सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार सूर्य-नमस्कार प्रदर्शन मंत्र सहित 12 चरणों में किया जाएगा। इसका सोशल मीडिया व अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी लाईव प्रसारण किया जाएगा। देशभर के 19 सूर्यमंदिरो का इस हेतु चयन किया गया है जिसमें राजस्थान के जयपुर, देवका बाड़मेर, झालरापाटन तथा राणकपुर सूर्य मंदिर शामिल हैं।

इसकी तैयारियों को पतंजलि योगपीठ राजस्थान के द्वारा अंतिम रुप दिया गया। प्रमोद महात्रा, मदनमोहन, भगवान परिहार और श्याम विश्नोई सामूहिक सूर्य-नमस्कार प्रदर्शन की तैयारियों में जुटे हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि राणकपुर में 13 वीं सदी में नागर शैली में निर्मित सूर्य नारायण मंदिर अपनी विशिष्ट स्थापत्य कला के लिए विख्यात है।
Very interesting info !Perfect just what I was looking for!