शाहपुरा
शाहपुरा जिला मुख्यालय पर राजस्थान राज्य राजस्व मंत्रालय कर्मचारी संघ द्वारा भीलवाड़ा कलेक्टर के आदेश अनुसार स्थाई कर्मचारी मानने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सोपा जानकारी के अनुसार जिला अध्यक्ष कलीम मोहम्मद के अनुसार ज्ञापान में बताया गया कि नवगठित शाहपुरा जिले में डीपीसी के बाद भी भीलवाड़ा कलेक्टर के आदेश अनुसार पदोन्नति के उपरांत पदोन्नति पद पर नियति कारण एवं पद स्थापना को लेकर नवगठित शाहपुरा कलेक्ट्री में लगाए कर्मचारियों को स्थाई करना था लेकिन 6 महीने के पश्चात भी कार्मिक पदोन्नति उपस्थिति के पश्चात भी नवगठित शाहपुर जिले में तकनीकी खामियां बताते हुए कर्मचारी को स्थाई नहीं माना गया है शाहपुरा कलेक्टर को ज्ञापन देकर कर्मचारियों को स्थाई करने की मांग की गई इस मौके परराजस्व जिला अध्यक्ष श्री कलीम मोहम्मद, किस्मत मीणा नवराज मीणा वासु देव मीणा तेजराम मीणा हरीश पंवार राहुल यादव मूलचंद गोपाल जाट व अन्य राजस्व कर्मचारी मौजूद रहे.