Short Newspoliticsस्थानीय खबर
कोठार,वेलार,चामुंडेरी नाणा में सभी गांवों में कांग्रेस प्रत्याशी जाखड़ को मिल रहा है भारी समर्थन
रिपोर्टर डीके देवासी कोठार
उपखण्ड बाली क्षेत्र के विभिन्न गाँवो में कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीराम जाखड़ की चुनावी सभाए जोरदार रही वही कोठार गाव मे चुनावी सभा आयोजित हुई.
जाखड़ का काफिला विधानसभा के अंतिम छोर तक पहुंच रहा है. विधानसभा बाली के ग्रामीण क्षेत्र वरावल, कोठार, भन्दर, वेलार, में प्रत्याशी प्रतिनिधी जुगल जाखड़ का माजीसा मंदिर में माला साफा पहनाकर ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया.
चुनाव के सभा उम्मीदवार बद्रीराम जाखड़ प्रतिनिधि फालना ठाकुर अभिमन्युसिंह, प्रतिनिधि जुगल जाखड़, कोठार सरपंच प्रतिनिधि थानाराम आदि पुरी सभी टीम गावों गावों मे प्रचार कर रही हैं. जाखड़ के कार्यकर्ता लोगो से मिल रहे है. कोठार, वेलार, नाणा गांव में मिल रहे लोगो से और बाली विधानसभा कांग्रेस उम्मीदवार बद्रीराम जाखड़ के प्रतिनिधि जुगल जाखड़ से भी ग्रामीण क्षेत्र में लोगो से मिल रहे है.
ग्रामीणों ने वादा किया है की हम आपके आप हमारे है मतदाताओं में उत्साह चुनावों की तैयारिया जोरो पर बाली विधानसभा चुनाव में कोठार, वरावल, बेडा, भन्दर,वेलार, इन सभी गावों मे भारी प्रचार कर रहे है प्रचार में मिल लोगो के बीच रौनक आ रही चुनाव प्रचार की।
Hey! Quick question that’s completely off topic. Do you know how to make your site mobile friendly? My site looks weird when browsing from my iphone4. I’m trying to find a template or plugin that might be able to resolve this issue. If you have any suggestions, please share. Cheers!