कांग्रेस नेता सतपाल देवासी ने नाणा, कोठार, पंचायत मे भाग लिया
रिपोट डीके देवासी
नाना। बाली विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुचे सतपाल देवासी कोठार व नाना में ग्राम स्वागत भी हुआ उसके बाद कोठार ग्राम में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने से रामपुरा ग्राम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती के अवसर सहित विभिन्न नेताओं ने रामपुरा पंचायत में नाना भीमाना उपला भीमाना ठंडी बेरी नाडिया आमलिया रामपुरा ग्रामों के जरूरतमंद सतपाल देवासी, अर्जुनसिंह बेड़ा, समिति सदस्य चिमनसिंह मीणा, पूर्व सरपंच पूरणसिंह मीणा, कोठार सरपंच प्रतिनिधि थानाराम प्रजापत, ओम प्रकाश दवे एडवोकेट ,भन्दर उप सरपंच मुकेश दवे, जीवन जाखड़, दीपक जाखड़, याकूब मोयला, सहित बाली ब्लॉक के सभी कांग्रेस जनप्रतिनिधि पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे इससे पहले कोठार ग्राम पंचायत में कोठार पूर्व सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि थानाराम प्रजापत द्वारा स्वागत किया गया इस दौरान भी बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
You are my breathing in, I own few web logs and often run out from to post .