ReligiousShort News
सेसली दादा पार्श्वनाथ भगवान की प्राण प्रतिष्ठा 2 मार्च 2025 को होगी
सेसली
श्री सेसली तीर्थ जिनालय पार्श्वनाथ भगवान प्रतिष्ठा-मुहूर्त सेसली में आचार्य भगवंत चिदानंद सूरीश्वरजी द्वारा प्रदान किया गया.
सेसली दादा पार्श्वनाथ भगवान की भव्य प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त प्रदान किया गया. लाभार्थी : मातुश्री चंचलबाई सरेमल मोहनलाल रांका परिवार बाली -थाणा वाले मुहूर्त ग्रहण कर्ता को हजारो की संख्या मे गुरुदेव मुहूर्त प्रदान किया। गुरुभक्त ओर दादा पार्श्वनाथ भगवान के भक्त सेसली मे अपनी उपस्थित दी. मुंबई बेगलोर मद्रास, आदी जगहो से पधारकर चार चांद लगाये सेसली में ही आचार्य भगवंत की निश्रा में बाली में आगामी चातुर्मास के लिए बाली कुलदीपिका साध्वीजी कल्पशीलाश्रीजी (कमला माराज) एवं साध्वीजी संयमशीलाश्रीजी आदि ठाणा 8 की जय बुलाई गई.
यहां क्लीक कर Luniya Times News के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े
Loading ...
यह भी पढ़े
रायला थाना पुलिस ने हार्डकोर अपराधी को न्यायालय में पेश किया
भाविप ने परिंडे वितरण समारोह का दूसरा चरण किया, 150 परिंडे वितरित किए
अवैध पिस्टल के साथ भीलवाड़ा के दो शातिर बदमाश गिरफ्तार