Newsशाहपुरा न्यूज

सरसिया जहाजपुर में एक धार्मिक चबुतुरा तोड़ने के विवाद को लेकर ग्राम पंचायत के खिलाफ कार्रवाई कराने को लेकर प्रजापती समाज ने एसपी व कलेक्टर को दिया ज्ञापन

परमेश्वर कुमार दमामी
रिपोर्टर

परमेश्वर कुमार दमामी, संवाददाता - बनेड़ा

mailcallvissit

शाहपुरा जिले के अन्तर्गत जहाजपुर तहसील के सरसिया गांव में हो रहे प्रजापत समाज के लोगों के साथ अन्याय के खिलाफ आज प्रजापति समाज ने शाहपुरा एसपी साहब व कलेक्टर साहब को को ज्ञापन दिया।

  • जिसमें देवस्थान जूजार जी महाराज का मन्दिर को‌ तोडकर ग्राम पंचायत सरसिया मायला ने नया निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया।

जिससे आक्रोशित प्रजापति समाज ने स्थानीय पंचायत के सरपंच सचिव के खिलाफ मे सरसिया गांव की सम्पूर्ण प्रजापति समाज एवम् युवा जिला अध्यक्ष जगदीश कुम्हार व वकिल दुर्गा लाल के नेतृत्व में प्रजापति समाज ने ज्ञापन दिया गया ज्ञापन में प्रजापति समाज ने उचित कानूनी कार्रवाई करके वापस जुझार जी के स्थान पर निर्माण करवाने व दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए निवेदन किया है साथ ज्ञापन में यह भी बताया की किसी भी प्रकार की कानुनी कार्यवाही नहीं होती हैं तो सम्पूर्ण प्रजापति समाज पांच दिन के बाद में कलेक्ट्रेट आफिस के बहार धरने पर बेठने को मजबूर होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

इस मोके पर सरवण कुम्हार,नारायण कुम्हार,युवा जिला उपाध्यक्ष देवकिशन कुम्हार, मुकेश कुम्हार, तहसील अध्यक्ष राजेश नारायण, मुकेश, अभिषेक, सांवर गोविंद ,दिनेश, दीपक ,सुमित ,बिरजू प्रजापत, जगदीश प्रजापत रामस्वरूप प्रजापत ,नेता राम प्रजापत, कालू प्रजापत, रामप्रसाद प्रजापत, घनश्याम प्रजापत, कैलाश प्रजापत, देवराज प्रजापत, अरविंद प्रजापत, कमलेश प्रजापत ,जगन्नाथ प्रजापत, देवी लाल प्रजापत, मथुरा लाल प्रजापत ,ईश्वर प्रजापत, कमलेश प्रजापत ,गोपाल प्रजापत ,कालू प्रजापत, दिनेश प्रजापत, गोपाल प्रजापत सहित सेकडो की तादाद में प्रजापति समाज के लोग ज्ञापन में शामिल हुए।


यह भी पढ़े

शॉर्ट सर्किट से खेतों में लगी आग सैकड़ो में बीघा की नरई व भूसा हुआ राख

महिलाए बनेगी आत्म निर्भर,आई क्यू स्पोर्ट फ्यूचर एजुकेशन द्वारा सेंटर का किया शुभारंभ

शाहपुरा ज़िले में स्वच्छता सुनिश्चित करने हेतु वार्डवार प्रभारी अधिकारी नियुक्त


 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button