Short News
काशी विश्वनाथ गोशाला में गोसेवा कर मनाई पितृ अमावस्या
- सरूपगंज, सिरोही
- माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट
सरूपगंज कस्बे के रोहिड़ा रोड़ स्थित श्री काशी विश्वनाथ गौशाला में सावन की रिमझिम के बीच गोभक्तो द्वारा गायों को गुड़, दलिया व चारा खिला कर पितृ अमावस के दिन पितरो की तृप्ति कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
महिला मंडल नितोड़ा, पिंडवाड़ा प्रधान नितिन बंसल, प्रियंका ट्रांसपोर्ट क. पिंडवाड़ा, धनदास वैष्णव खाखरवाडा, महेंद्र पुरोहित नई धनारी, कन्हैयालाल वैष्णव मुम्बई, हिम्मत पुरोहित खाखरवाडा एवं अन्य गोभक्तो ने यथासामर्थ्य गोशाला में सहयोग किया। इस मौके पर गौशाला अध्यक्ष लालदास महाराज व्यवस्थापक मांगीलाल कलबी समेत काफी संख्या में गौ भक्त मौजूद थे।