News
गौपुत्र दिनेश रांकी मेवाडा ने दिया 16 वी बार रक़्त दान अनजान बहन की बचाई जान
सोजत
झुंठा ब्यावर / रायपुर – सोजत सरकारी असपताल से एडमिट जरुरत महीला डिलेवरी केस मे खुन की आवश्यकता थी सुचना मिलने पर गौपुत्र सेना जवान मोके पर पहुचे रक्तवीरों से सप्रक किया गोपुत्र दिनेश रांकी मेवाडा ने आपतकालीन अपना 16 बार रक़्त दिया इस प्रकार गौपुत्र सेना खुन की व्यवस्था करवायी मानवता का परिचय दिया
व्यवस्था मे सहयोगी -गौपुत्र सेना पाली जिला प्रभारी दिनेश मेवाडा, जिला उपाध्यक्ष रवी मेवाडा, जिला प्रचारक , प्रकाश राठौड़ ,मोहीत मेवाडा,राकेश बासिया बजरग दल सोजत से नकुल कश्यप, जयदीप, दिलीप राठौड़,ब्लड बैक नवरतन व्यास व सभी गौपुत्र सेना जवानो का सराहनीय योगदान रहा गौपुत्र सेना सोजत सन 2015 से गौसेवा रक़्त दान मानव सेवा निस्वार्थ भाव कर रही हे जब भी आपतकालीन स्थती मे जरुरत मद को मदद की आवश्यकता होती वहा सेवा प्रदान करती हे।