कोठार गांव की गौशालाओं में गायों को खिलाने के लिए आगे आए भामाशाह, हरे चारे की व्यवस्था की
बाली
उपखण्ड बाली के गांव कोठार के भामाशाह सरपंच भिकीबाई प्रजापत की तरफ से स्थानीय गौशाला में हरे चारे की व्यवस्था और कोठार गांव में पंचायत का कुआं में पानी की कमी होने से एक निजी कुआं से कोठार गांव में पानी की सप्लाई करवाई जा रही है.
न्यूज़ रिपोर्ट डीके देवासी को कोठार ग्रामीणों ने बताया की गांव में पिछले वर्ष बारिश की कमी के चलते गौवंश के लिए हरे चारे और पानी की व्यवस्था कैसे करना यह विकट समस्या उत्पन हो गई है. तभी कोठार के भामाशाह और सरपंच प्रतिनिधि थानाराम प्रजापत के द्वारा गौवंश के लिए 2 टोली हरे चारे और पानी की व्यवस्था की गई. गौशाला संचालक देवाराम देवासी गोवालिया भामाशाह का आभार व्यक्त किया।
कोठार गौशाला में 290 गोवंश है लेकिन गौशाला पास में ओरु पानी की वेवस्था हे उनको खिलाने के लिए अभी चारा रोज भामाशाह के माध्यम से आ रहा है. गौशाला के संचालक गोवालिया देवाराम देवासी का कहना है आज के भामाशाह के माध्यम से दो टेक्टर टोली आई है पिछले साल से इस साल चारा दोगुना महंगा हो गया है. संचालक ने गोसेवकों से भी सहयोग के लिए आगे आने की अपील की है.
यह भी पढ़े पानी का बिल एक मुश्त जमा कराने पर पैनल्टी राशि में 31 मई तक मिलेगी छूट