News
सोमवार को देव जुलनी को सारणेश्वर महादेव मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
रिपोर्ट डीके देवासी
सिरोही में भद्रवा के सोमवार को श्री सारणेश्वर महादेव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी, सारणेश्वर महादेव मंदिर में नेता सतपाल देवासी डीके देवासी कोठार ने दर्शन किए
श्रद्धालुओं का सारणेश्वर मंदिर पर भिड़ उस समय बढ़ गई जब रेवाड़ी निकलने के बाद भक्तों ने भगवान भोले को बेलपत्र माला चढ़ाकर मंदिर में हर हर महादेव के जयकारे लगाने लगे। उधर,आज भद्रवा के सोमवार को मेला है लोग देखने आए लोग काफी भिड़ थी धीरे धीरे बारिश हो रही थी, सिरोही के श्री सारणेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन किए और बेलपत्र चढ़ाकर जलाभिषेक किया श्री सारणेश्वर महादेव के द्वार दर्शन करने के लिए पहुंच गए भक्तों ने हर हर महादेव के जयकारे के साथ एक स्वर में मंदिर में प्रवेश किया भक्त मंदिर में पहुंचना शुरू हो गए.