Breaking NewsCrime News
सुमेरपुर: ढोला में बाइक सवार युवक की मौत का मामला, अस्पताल के बाहर लोगों का 8 घंटे तक धरना
सुमेरपुर।
उपखंड क्षेत्र के साण्डेराव थाना क्षेत्र के ढोला गांव में फोरलेन की सर्विस रोड पर बिजली बंद होने से बुधवार रात को बाइक सवार रामलाल पुत्र घेवरराम मेघवाल की मोड पर कट से टकराने से मौत हो गई।
मृतक ढोला गांव का रहने वाला था, जो बाइक से घर लौट रहा था। घटना से ग़ुस्साए परिजन और ग्रामीण गुरूवार सुबह सरकारी अस्पताल के बाहर मृतक के परिवार को मुआवजा देने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाने पर अड गए और धरना प्रदर्शन करने लगे। धरना 8 घंटे चला वही मौके पर पहुंचे साण्डेराव सीओ लक्ष्मणसिंह चंपावत, तहसीलदार व प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से काफी समझाइश के बाद धरने पर बैठे ढोला ग्राम पंचायत सरपंच मेघाराम परमार, धनसिंह राजपुरोहित, भीमाराम, रमेश हरिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से उचित मुआवजा दिए जाने के आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ। जिसके बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया गया।
⇒Join Whatsapp Group ⇐
यह भी पढ़े अवैध खनन को लेकर प्रशासन सख्त, जीरो टॉलरेंस पर कारवाई
Loading ...
One Comment