ReligiousShort News
सावन के पवित्र महीने में दूसरे सोमवार को भोलेनाथ के मंदिरों में उमड़ी भीड़
भोलेनाथ को महाप्रसादी का लगाया भोग लिया आशीर्वाद
- सरुपगंज, सिरोही
माधुराम प्रजापति की रिपोर्ट
श्रावण महीने में दूसरे सोमवार को शिवजी के भक्तों की हर मंदिर में भीड़ देखी गई। सावन महीने के सोमवार को धर्मनगरी भावरी के लब्धेश्वर महादेव मंदिर में सुबह महाआरती और भोलेनाथ को जलाभिषेक किया गया।
इसी को देखते हुए सोमवार को भावरी रोड़ स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी निकेश रावल ने बताया कि सोमवार अलसुबह से ही शिवजी के भक्तों की कतार लगी रही। सोमवार के दिन भोलेनाथ के मंदिरों में जागरण व भक्तिमय हुआ। महादेव को खीर और ठंडाई समेत अन्य प्रकार की महाप्रसादी का भोग लगाया। महादेव मंदिर के पुजारी निकेत रावल और पंडित मनमोहन शर्मा ने बताया कि सुबह भोलेनाथ को रिझाने के लिए बिल पत्र, दूध अभिषेक व मंदिर को फूल मालाओं से सजाया गया। इस प्रकार सरुपगंज रामेश्वर मंदिर, पीपलेश्वर मंदिर, धारेश्वर मंदिर, लब्देश्वर मंदिर, खजूरेश्वर मंदिर समेत सभी मंदिरों को सजाएं गए।
Glad to be one of many visitants on this awe inspiring web site : D.