NewsEDUCATIONSCHOOLस्थानीय खबर
संस्कारयुक्त शिक्षा ही हमारी प्राथमिकता – मालवीय
विद्या भारती विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक बाली की वंदना सभा में भैया बहिन को पुरस्कृत करते हुए बताया कि जीवन में संस्कार ही भारतीय संस्कृति की पहचान है इसी को लेकर विद्यालय विद्या भारती संपूर्ण देश भर में शिक्षा संस्कार हेतु विद्यालय संचालित करती है।
इसी अवसर पर विद्या भारती जोधपुर प्रान्त द्वारा आयोजित प्रतिभा प्रोत्साहन परीक्षा में श्रेष्ठ परिणाम देने वाली बहिन लावण्या भाटी, सोनाक्षी चौधरी, भैया सुनील चौधरी को पारितोषिक व प्रमाण पत्र देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर संस्था प्रधान मनोहर रावल, आचार्य सोहनलाल, भंवरलाल, विनोदकुमार, सुरेंद्रसिंह, तगाराम, रमेश चौधरी, बाबूसिंह राजपुरोहित,अशोक कुमार, पुष्पेंद्रसिंह, भंवरलाल मारू, दीपिका परिहार, दीपिका गोस्वामी, कांता राजपुरोहित, भाग्यवती चारण, निधि राजपुरोहित, चित्रा नागर, राखी कंवर सहित भैया बहिन उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े नशा नाश की जड़ तथा नरक का द्वार- माली