Crime Newsउत्तर प्रदेश

बहू ने किया सास व ससुर कों प्रताड़ित, वृद्ध सास ससुर दर दर की ठोकर खाने कों मजबूर

  • कानपुर
  • WhatsApp Image 2024 10 01 at 21.46.23

कानपुर संवाददाता मोहम्मद शादाब की लाईव रिपोर्ट

रावतपुर थाना क्षेत्र में इंसानियत कों शर्मसार करने वाली घटना आयी सामने जहां कलयुगी बहू ने अपने वृद्ध सास ससुर कों घर से बाहर निकालकर घर में ताला लगा दिया जिससे वृद्ध सास ससुर दर दर की ठोकर खाने कों हुये मजबूर।

WhatsApp Image 2024 07 21 at 22.50.47

पीड़ित कृपाशंकर सैनी व उनकी पत्नी मीना सैनी ने आज़ नेशनल मीडिया प्रेस क्लब में प्रेस वार्ता कर अपनी आप बीती पत्रकारों कों बताई। पीड़ित कृपाशंकर सैनी व उनकी पत्नी मीना सैनी ने थाने से लेकर पुलिस कमिश्नर तक न्याय की गुहार लगायी लेकिन उन्हें न्याय नही मिला। आपकों बताते चले की पीड़ित कृपा शंकर सैनी का पुत्र अर्जुन सैनी ने पड़ोस में रहने वाली सुमन यादव से प्रेम विवाह कर लिया और शादी कों रजिस्टार कार्यालय से पंजीकृत कराकर घर में हंसी खुशी रहने लगे। कुछ समय पश्चात् सुमन यादव ने अपने मायके भाई दूज पर जाने की जिद की जिस पर अर्जुन ने सुमन कों मायके भेज दिया।

मायके से आने के बाद सुमन आये दिन लड़ाई झगड़ा करने लगी जिससे तंग आकर कृपा शंकर सैनी ने अपने बेटा व बहू कों अपनी चल अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया। उसके बाद से सुमन के मायके वाले कृपा शंकर कों तरह तरह से परेशान करने लगे और बहू सुमन की नाबालिग़ बहन कों आगे कर पाक्सो एक्ट में फंसाने की धमकी दे रहे हैं जिससे घबराकर कृपा शंकर सैनी व उनकी पत्नी अपनी रिश्तेदारी में चले गये और यहाँ बहू के घर वालों ने घर में ताला लगा दिया जबसे कृपा शंकर सैनी व उनकी पत्नी दर दर की ठोकर खाने कों मजबूर हैं और अपने हीं घर में दबंगों की दबंगई के कारण नही घुस पा रहे हैं।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

One Comment

  1. I want to voice my appreciation for your kind-heartedness in support of those people that have the need for help on this important subject. Your special dedication to getting the solution all over has been exceptionally important and have consistently made those just like me to attain their endeavors. Your amazing warm and friendly report signifies so much a person like me and even more to my office workers. Many thanks; from each one of us.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button