EDUCATION
मजदूर पिता की बेटी ने गांव का नाम रोशन किया
बाली उपखण्ड के छोटे से गांव पुनाड़िया की बेटी सिमरन लोंगेशा ने विज्ञान वर्ग में 80.60% लाकर की अपने अपने गांव व अपनी स्कूल का नाम रोशन किया।
पिता मजदूरी करते है व माताजी ग्रहणी है सिमरन ने सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर स्कूल व गांव का नाम रोशन किया, सिमरन बताती है की रोजाना 5-6 घंटे पढ़ाई करती है साथ ही अपनी माताजी के साथ घर के काम काज में हाथ बटाती है, सिमरन आगे बताती है की आज तक उसने किसी प्रकार की कोई ट्यूशन नहीं ली है व अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल स्टॉफ व अपने मम्मी पापा के साथ पुरे परिवार जिन्होंने प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से दिया है आगे जाकर मेडिकल जॉब अपनाना चाहती है.