राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने पाली जिले के देसूरी नाल में एलिवेटेड रोड बनाने की मांग रखी
राज्यसभा सांसद नीरज डांगी ने आज राज्य सभा में देसूरी नाल में एलीवेटेड रोड बनाने की माँग रखी सांसद नीरज डांगी ने राजस्थान के प्रमुख नगर उदयपुर को पाली जसलमेर व जोधपुर से जोड़ने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग एन एच 16 का एक घाट सेक्शन जो 8 किलोमीटर की देसूरी नाल से भी जाना जाता है.
यह मार्ग राजस्थान के महत्त्वपूर्ण उद्योग मार्बल व ग्रेनाइट के प्रमुख नगर उदयपुर व राजसमंद से पाली जोधपुर जालोर व सिरोही जाने का मुख्य मार्ग है जो कम दूरी व कम समय में व्यापार को बढ़ावा देता है एवं देसूरी नाल पर भारतीय सेना की अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर जैसलमेर से भी जोड़ता है इस मार्ग से भारतीय सेना के वाहनों का भी आना जाना होता है देसूरी नाल का मार्ग है विश्व प्रख्यात श्री राणकपुर मंदिर श्री चारभुजा मंदिर एवं श्रीनाथद्वारा जैसे धार्मिक आस्था वाले प्रमुख स्थानों को भी जोड़ता है व जहाँ पर हल्दीघाटी का युद्ध हुआ था वो हल्दीघाटी जाने के लिए भी इसी मार्ग से उपयोग होता है, देसूरी नाल में आए दिन हादसे होते रहते हैं वर्ष 2007 सितंबर में दर्दनाक हादसा हुआ था जिसमें 108 लोगो की जान गई थी वह इस मार्ग पर प्रतिवर्ष 100 से अधिक लोगो को अपनी जान गंवानी पड़ती हैं मार्बल व ग्रेनाइट के वाहनों चालको व्यापारियों को भी जान व माल से हाथ धोना पड़ता है सांसद नीरज डांगी ने राज्य सभा में भारत सरकार से देसूरी नाल में एलीवेटेड रोड बनाने पर गंभीरता से विचार करने का आग्रह किया