भीलवाड़ा न्यूजNews
न्यास व परिषद् से पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड बनवाने की मांग
ट्री गार्ड हेतु नाम मात्र का शुल्क लेने का भी दिया सुझाव
- भीलवाड़ा
पीपुल फॉर एनीमल्स के प्रदेश प्रभारी बाबूलाल जाजू ने पत्र लिखकर नगर विकास न्यास के अध्यक्ष नमित मेहता से 5000 व नगर परिषद् चेयरमैन राकेश पाठक एवं आयुक्त हेमाराम चौधरी से 7000 ट्री-गार्ड निर्मित करवाने हेतु निविदा प्रक्रिया शुरू कर शहवासियों को भीलवाडा को ओर अधिक हरा-भरा बनाने के लिए वर्षाऋतु प्रारंभ होते ही नियमानुसार प्रत्येक वार्ड में 100 ट्री-गार्ड देने की मांग की। जाजू ने दोनो निकायो से अपने-अपने उघानों में छायादार लम्बी उम्र वाले पौधे लगाकर उनकी रख-रखाव व्यवस्था पुख्ता करने की भी मांग की। जाजू ने ट्री गार्ड हेतु नियमानुसार औपचारिकताएं पूरी करते हुए नाम मात्र का शुल्क निर्धारित करने का भी सुझाव दिया ताकि ट्री गार्ड का दुरूपयोग नहीं हो।