राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन् के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा व देसूरी ब्लॉक वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश वछेटा सादड़ी ने लोकसभा आम चुनाव 2024 के द्वितीय चरण 26 अप्रैल को संपन्न पाली संसदीय क्षेत्र के चुनावी कार्यों के सफल संपादन के लिये नियुक्त पोलिंग पार्टीयों में नियुक्त कई पीआरओ, पीओ प्रथम, पीओ द्वितीय, पीओ तृतीय के बकाया रहे.
टीए, डीए बिलों के भुगतान की निर्वाचन विभाग से मांग की हैं। संघ के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा, महामंत्री शैतान सिंह सिसोदिया, जिला उपाध्यक्ष श्रवण मालवीय, देसूरी ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश कवाडिया, बाली ब्लाॅक अध्यक्ष कलाराम सोलंकी, सुमेरपुर ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण मीणा,सोजत ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम प्रकाश कुमावत, प्रकाश परमार, महावीर प्रसाद दवे, गजेंद्र सिंह सिसोदिया, विक्रम सिंह चम्पावत सहित पदाधिकारियों ने अतिशीघ्र बकाया भुगतान की मांग कि हैं।
यह भी पढ़े राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने स्व.भैरोंसिंह शेखावत “बाबोसा” को श्रद्धा सुमन अर्पित किए
you have got an awesome weblog right here! would you like to make some invite posts on my blog?
You have observed very interesting points! ps nice website .