News
स्कूलों का समय अक्टूबर में सुबह यथावत रखने की मांग : मेवाड़ा
Demand to keep School Timings Same in The Morning in October: Mewada
राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन् ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री को ज्ञापन भेजकर प्रदेश में सरकारी स्कूलों का समय अक्टूबर माह में सुबह 7.30 बजे से यथावत रखने की मांग की हैं।
संघ के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा ने बताया की शिविरा पंचांग के अनुसार प्रदेश में सरकारी स्कूलों का समय बदलकर 1 अक्टूबर से सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे होता हैं। वर्तमान में स्कूलों का समय सुबह 7.30 से दोपहर 1 बजे तक हैं।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष विजय सोनी अजमेर ने बताया की प्रदेश में फिलहाल उमस व गर्मी का मौसम हैं। समय बदलने से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड सकता हैं। संघ की मांग हैं की विधार्थियों के हित में स्कूलों का समय अक्टूबर माह भी 7.30 बजे से 1 बजे तक यथावत रखा जाये।
Hello! I just would like to give a huge thumbs up for the great info you have here on this post. I will be coming back to your blog for more soon.