राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन् जिला शाखा पाली ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार को ज्ञापन भेजकर पाली जिले के बाली ब्लॉक में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट का दूसरा संस्थान पाली जिले के बाली ब्लॉक में भी खोलने की मांग की हैं।
संघ के प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा एवं जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह मीणा ने केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार को ज्ञापन भेजकर पाली जिले के बाली ब्लॉक में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाईट का दूसरा संस्थान खोलने की मांग की हैं।
संघ के पदाधिकारियों ने बताया की वर्तमान में पाली जिले के बगडी नगर में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कार्यरत हैं जो बाली, सुमेरपुर, देसूरी व रानी ब्लॉक के शिक्षकों व बीएसटीसी करने वाले छात्राध्यापकों के लिये बहुत दूर पडता हैं। पाली जिला के साथ संभाग भी बन चुका हैं। डाईट दूर होने की वजह से पांचवी व आठवीं बोर्ड के आयोजन के समय भी दूरी ज्यादा होने की वजह से कई समस्याओं का सामना करना पडता हैं। बाली ब्लॉक का अधिकांश क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य भी हैं। ज्ञातव्य हैं की के कुछ जिलों में डाईट के दो संस्थान भी कार्यरत हैं।
इस दौरान संघ के जिला मंत्री शैतान सिंह सिसोदिया, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रवण मालवीय, बाली ब्लॉक अध्यक्ष कलाराम सोलंकी, देसूरी ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश कवाडिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमेश वछेटा, सुमेरपुर ब्लॉक अध्यक्ष लक्ष्मण मीणा पोमावा, सोजत ब्लॉक अध्यक्ष प्रेमप्रकाश प्रजापत सहित संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षा, शिक्षक, शिक्षार्थियों व अभिभावकों के हितार्थ डाईट का दूसरा संस्थान बाली ब्लॉक में खोलने कि मांग की हैं।