देवली कलां/दिलीप चौहान
जैतारण विधानसभा क्षेत्र के विधायक व सामाजिक अधिकारिकता विभाग के मंत्री अविनाश गहलोत से कीर समाज के लोगों ने ज्ञापन देखकर अपने समाज की पीड़ा व आप बीती बताइए पूरे राजस्थान में कहीं पर भी समाज के नाम पर एक भी छात्रावास नहीं है इसको लेकर कीर समाज के नेता व भाजपा विधानसभा विस्तारक धर्मवीर कीर नेतृत्व में आज मंत्री अविनाश गहलोत को ज्ञापन सौंप कर जमीन आवंटन की मांग की गई है।
सामाजिक आर्थिक व राजनीतिक रूप से पिछड़े समाज उत्थान हेतु सरकार हर संभव होते मदद करने के लिए तैयार रहती है परंतु इस समाज को आज तक राजनीतिक लाभ नहीं मिला नहीं शैक्षणिक सुधार हेतु छात्रावास का लाभ मिला इसलिए समाज के लोगों ने आज मंत्री से मिलकर जमीन आवंटन की मांग की गई है।
इसी दौरान राजसमंद लोकसभा के सांसद महिमा कुमारी से भी पिछले दिनों मिलकर जमीन आवंटन को लेकर ज्ञापन सोपा गया इस दौरान सांसद ने जल्द ही विधायक व मंत्री से मिलकर छात्रावास हेतु आवंटन की बात कई परंतु कोई लाभ नहीं मिला पुनः सरकार से आशा की व मंत्री को ज्ञापन सौंप कर कीर समाज के शैक्षणिक स्तर सुधारने हेतु बालक बालिकाओं के लिए छात्रावास हेतु भूमि आवंटन की मांग की गई। इस विषय पर मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर मंथन कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।