गरीब व वंचित वर्ग के उत्थान के लिए कटिबद्ध रहे विभागीय अधिकारी- माननीय राज्यपाल
राजस्थानी परंपरा से किया स्वागत
राज्यपाल ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर की केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा
झुंठा ब्यावर / रायपुर ब्यावर – राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने कहा कि गरीब वंचित वर्ग के उत्थान के लिए विभागीय अधिकारी हमेशा कटिबद्ध रहे। जिले के अंतिम छोर तक बैठे प्रत्येक वंचित एवं पात्र व्यक्ति को विकास कार्यक्रमों व योजनाओं से लाभान्वित करें ।राज्यपाल बागडे मंगलवार को दो दिवसीय ब्यावर दौरे के दौरान श्री सीमेंट परिसर में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे ।
राज्यपाल ने केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं एवं वंचित वर्ग के सामाजिक एवं आर्थिक रूप से उत्थान के लिए प्रगतिरत कार्यक्रमों की समीक्षा की । उन्होंने चिकित्सा, शिक्षा, ग्रामीण विकास, विद्युत वितरण, पेयजल सहित महत्वपूर्ण विभागों की जिले में प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिले के समस्त आमजन को योजनाओं का लाभ मिले।
उन्होंने कहा कि जनकल्याणकारी योजनाएं गांव गरीब लोगों के लिए बेहद महत्वपूर्ण है इसमें तेजी से प्रगति लाना सुनिश्चित करें ।राज्यपाल श्री बागडे ने समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम में नल व विद्युत कनेक्शन की आपूर्ति हो। कोई भी व्यक्ति इन मूलभूत सुविधाओं से वंचित न रहे इसके लिए मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करना सुनिश्चित करें.
उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं की बारीकी से समीक्षा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में वृद्धजन, एकल नारी,विशेष योग्यजन सहित अन्य जरूरतमंद वर्गों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन नियमित मिलती रहे। इससे पूर्व ब्यावर श्री सीमेंट परिसर में राज्यपाल के आगमन पर संभागीय आयुक्त महेशचंद्र शर्मा, रेंज आईजी ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत, पुलिस अधीक्षक श्री श्याम सिंह ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया एवं पुलिस दल ने राज्यपाल को सलामी दी।
बैठक में जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खडगावत ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से राज्यपाल को ब्यावर जिले के भौगोलिक परिदृश्य , इतिहास एवं विभागीय प्रगति की योजनाओं से अवगत करवाया। संभागीय आयुक्त महेंद्र चंद्र शर्मा, रेंज आईजी ओमप्रकाश, जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत,पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने राज्यपाल बागडे का राजस्थानी परंपरा के अनुरूप शॉल ओढ़ाकर एवं श्रीफल व प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहनलाल खटनावलिया, एडिशनल एसपी भूपेंद्र शर्मा, उपखंड अधिकारी गौरव बुढ़ानिया सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।