सादड़ी: विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित, लाभार्थियों ने दिया नरेंद्र मोदी को धन्यवाद
15 नवंबर को झारखंड के खूंटी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के करकमलों से शुरु हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा 26 जनवरी को संपन्न होगी। इस योजना का उद्देश्य केंद्र सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ अंतिम पंक्ति तक पहुंचाना है।
सादड़ी| के आजाद मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में कई लोगों ने भारत सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में पंजीकरण करवाया।
नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी नरपत सिंह राजपुरोहित ने बताया की सरस्वती वंदन एवं दीप प्रज्वलन से शुरू हुए इस शिविर में नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती खुमीदेवी व उपाध्यक्ष हीरालाल जाट, पूर्व आयुर्वेद राज्य मंत्री अचलाराम मेघवाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष दिलीप सोनी, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष घीसाराम जाट, सुरेशपुरी गोस्वामी, एडवोकेट हीरसिंह राजपुरोहित, भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद मीणा का स्वागत किया गया तत्पश्चात उनके करकमलो से आई विकसित भारत संकल्प यात्रा वेन का स्वागत कर रिबन काट कर शिविर का शुभारंभ किया। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित मूवी क्लिप दिखाई गई तत्पश्चात अधिकाधिक लोगों ने क्विज़ कांटेस्ट में भाग लिया। क्विज कान्टेस्ट में नारायण देवासी, विक्रम कंडारा, मोहित मीणा ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया जिन्हें सम्मानित किया गया।
शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली ने उपस्थित जनसमुदाय को विकसित भारत की शपथ दिलाई। तत्पश्चात श्रीमती सरस्वती पालीवाल, निकिता रावल, नीरु कंवर, संजीता जैन के निर्देशन में श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, विनायक पब्लिक स्कूल, सनराइज पब्लिक स्कूल, द वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी, इग्नाइटेड माइंड स्कूल के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
शिविर के दौरान केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा हाथों-हाथ पंजीकरण किया गया तत्पश्चात विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैलेंडर का विमोचन कर सभी को वितरित किए। इसके उपरांत मेरी कहानी मेरी ज़ुबानी थीम पर लाभार्थियों धन्नाराम , विमला, मोहनलाल, उमा राम, विद्या, रमेश, दिनेश कुमार व भंवरलाल ने विभिन्न योजनाओं के संबध में अपनी राय रखी तथा नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़े “विकसित भारत संकल्प यात्रा” शिविर का जिला कलेक्टर ने किया निरीक्षण, उमड़ा जन सैलाब
उपखंड अधिकारी भागीरथ राम ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला प्रभारी मोहनलाल जाट ने विकसित भारत संकल्प यात्रा तथा प्रधानमंत्री की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उपखंड़ अधिकारी भागीरथ राम के करकमलों से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस चूल्हे तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को चैक प्रदान किए गए।शैक्षणिक सहशैक्षणिक क्षेत्र में नगर को गौरवान्वित करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।अंत में जयेश पालीवाल द्वारा आभार प्रकट किया गया। शिविर का संचालन विजय सिंह माली ने किया।
मगराज, परबत सिंह, राकेश, मानाराम, कैलाश, तरुण, हितेश, विक्रम, रोशन व स्काउट गाईड ने शिविर की व्यवस्थाएं संभाली।
इस अवसर पर बीसीएमओ डा राजेश राठौड़, दीपेंद्र परिहार, मोहम्मद आसिफ, छगनलाल भाटी, हेमंत गर्ग, पार्षद नारायण राईका, घीसूलाल जणवा, मांगीलाल गेहलोत, भावना शर्मा, गणेश बावरी, प्रफुल्ल राव, पन्ना लाल गेहलोत, संतोष जांगिड़, गीता दर्जी, धन्नाराम, नरेश तंवर, दिलीप मालवीय, भरत सेठिया, अनिल बोहरा, सोहनलाल प्रजापत समेत कई प्रबुद्ध जन व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। शिविर को लेकर नगरवासियों में उत्साह देखा गया। गैस चूल्हा व अन्य सामग्री पाकर प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस योजना के लाभार्थी फूले नहीं समाए। शिविर में उमड़े लोगों के हुजूम को देखते हुए पुलिस प्रशासन सजग रहा। नगरपालिका, पुलिस, विद्युत, चिकित्सा, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्मिको ने अपने विभाग की योजनाओं की भी जानकारी दी। न्यूज़ लिखे जाने तक शिविर में
- पीएम स्वनिधि योजना में 52 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें 15 को ऋण दिया गया।
- पीएम विश्वकर्मा योजना में 32 का रजिस्ट्रेशन वेरीफाई किया गया.
- 55 का आधार अपडेशन किया गया.
- उज्ज्वला योजना में 78 लोगो ने केवाईसी करवाया।
- 64 के नए गैस कनेक्शन जोडे गए।
- 1050 नये आयुष्मान कार्ड बनाएं गए।
- 5600 ने हेल्थ चेकअप कराया, टीबी, सिकिल सेल, एनीमिया, बीपी, शुगर की जांच की गई.
- 300 लोगो को दवा वितरण किया गया।
One Comment