देवासी समाज के युवा गायों को खिला रहे है गुड़ एवं हरा चारा

देवासी समाज के लोग युवाओं गायों को हरा चारा, दे रहे और गुड़ देवासी समाज की ओर से गायों को मिल रहा है . उपखण्ड कार्यालय बाली क्षेत्र में कोठार गांव कस्बे में कोठार मे देवासी समाज की ओर से संचालित गोशाला में 280 गोवंशीय पशुओं को आश्रय मिला हुआ है पहले ये सभी पशु गोवलिया लेकर गोचर गांव में खेतों पर जाते हुए इनके पेट भरने का भी कोई मुकम्मल इंतजाम होता खेतों से भगाए जाने पर गोचर भूमि में आ जाते थे इन पशुओं को भूसा के साथ ही गुड़, कभी कभी गुड़ खाने को मिलता है अगर किसी व्यवस्था में कोई खामी नजर आती है तो उसे तुरंत सुचारू किया जाता है छोटे-छोटे बछड़ा बछिया गाय का दूध पीकर एकदम स्वस्थ नजर आते हैं कस्बे के अनेक लोग ऐसे हैं, जो प्रतिदिन गोशाला जाकर गाय को माता मानते हुए गुड़ खिलाकर सेवा कर रहे हैं.

डेली अपडेट के लिए यहां क्लीक कर व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े
Read More from author
लिलोडजी लीलेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित होगी भजन संध्या
गोगा महाराज मंदिर कोठार गांव में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का भव्य आयोजन
One Comment