सादड़ी| 26 जनवरी को आजाद मैदान में होने वाले नगरस्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर स्थानीय नगरपालिका सभागार में अधिशाषी अधिकारी नरपतसिंह राजपुरोहित, शहरी संकुल प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी विजय सिंह माली व छगनलाल भाटी के सानिध्य में बैठक हुई जिसमें गणतंत्र दिवस पर प्रत्येक विद्यालय से एक सांस्कृतिक कार्यक्रम देने तथा शैक्षणिक सहशैक्षणिक क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि वाले विद्यार्थियों, सेवा निवृत्त होने वाले कार्मिको का सम्मान करने तथा सरकारी गैर-सरकारी विद्यालयों को नगरपालिका द्वारा मिष्ठान उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई।
अधिशासी अधिकारी राजपुरोहित ने बताया कि बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रम व पीटी परेड में भाग लेने व शैक्षणिक क्षेत्र में बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले तथा सहशैक्षणिक गतिविधियों में राज्य स्तर पर नगर को गौरवान्वित करने वाले विद्यार्थियों की सूची, छात्र नामांकन तथा जनवरी से जून तक सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिको के नामों की सूची 15जनवरी तक नगरपालिका में जमा करवाना तय किया गया।इसी प्रकार 23जनवरी से सांस्कृतिक कार्यक्रम का पूर्वाभ्यास बालिका विद्यालय में तथा पीटी परेड का पूर्वाभ्यास आजाद मैदान में करवाना तय किया गया।
बैठक में उपस्थित संस्था प्रधानों मीठा लाल, जसाराम चौधरी, किशनलाल माली, राजकुमार, राजाराम चौधरी, यशपाल सिंह, निकिता रावल ने गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य बनाने के लिए आवश्यक सुझाव दिए। बैठक में मगराज चौधरी, माना राम, सुरेंद्र सिंह, ओमप्रकाश वर्मा, गौतम पालीवाल समेत समस्त सरकारी गैर-सरकारी विद्यालयों के संस्था प्रधानों ने भाग लिया।
उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस का नगरस्तरीय समारोह आजाद मैदान में होता है।
2 Comments