Short Newsस्थानीय खबर
समर कैंप के दूसरे दिन ई कचरा कम करने पर हुई चर्चा
- सादड़ी
स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में चल रहे समर कैंप के दूसरे दिन प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में शिक्षकों व विद्यार्थियों ने ई कचरा कम करने पर चर्चा की तथा संकल्प लिया कि ई कचरा नहीं करेंगे।
समर कैंप प्रभारी कविता कंवर ने बताया कि चर्चा में भाग लेने वाले संभागी स्नेहलता गोस्वामी, प्रकाश परमार, महावीर प्रसाद,मधु गोस्वामी व कन्हैयालाल ने इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के खराब होने अथवा उपयोगिता समाप्त होने के बाद होने वाले ई कचरे का निस्तारण उचित ढंग से किया जाना जरूरी बताया। मनीषा ओझा,सरस्वती पालीवाल, मनीषा सोलंकी, सुशीला सोनी ने इससे संबंधित गतिविधियां कराई।
वीरमराम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा ने व्यवस्था संभाली। इस अवसर पर गजेंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग नवाचार के रूप में इस वर्ष 1जुलाई से 7जुलाई तक समर कैंप आयोजित कर रहा है।
содержание https://onlinecrashgame.space/gift-x/