Short Newsस्थानीय खबर
सेवा भारती व भारत विकास परिषद् ने पक्षियों के लिए परिंडे व चुग्गा पात्र वितरित किए
- सादड़ी
सेवा भारती व भारत विकास परिषद् ने सेवा भारती प्रांत सह मंत्री विजय सिंह माली व जिला अध्यक्ष ओटाराम चौधरी के सानिध्य में आज सादड़ी में पक्षियों के लिए परिंडे व चुग्गा पात्र वितरित किए।
भारत विकास परिषद के सचिव गिरधारी लाल देवड़ा ने बताया कि गर्मियों में पक्षियों के लिए पीने के पानी व चुग्गे के लिए युवा संघ मुंबई की ओर से परिंडे व चुग्गा पात्र उपलब्ध कराएं गए। उन्होंने लोगों से इसका सदुपयोग करने की अपील की।इस अवसर पर माली समाज गोडवाड युवा संस्थान के अध्यक्ष किशनलाल देवड़ा, सेवा भारती के जिला उपाध्यक्ष मोहनलाल सोलंकी, जिला कोषाध्यक्ष अरविंद परमार, सेवा भारती महिला कार्य प्रमुख निकिता रावल, अतुल वैष्णव, मांगीलाल लूणिया, गिरीश रावल,शेर सिंह राणावत, कविता दवे, मनीषा गौड़ व राजेश देवड़ा उपस्थित रहे।