हृदय घात से बचाव के लिए 1000 महेश आरोग्य किट चित्तौड़गढ़ में वितरित किये
दक्षिण राजस्थान माहेश्वरी सभा का छट्ठा शिविर आयोजित
- भीलवाड़ा/चित्तौड़गढ़
दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा द्वारा नौ जिलों में सर्व समाज के लिए हृदय घात से बचाव के लिए महेश आरोग्य किट का वितरण निशुल्क किया जा रहा है चित्तौड़गढ़ में अप्सरा टॉकीज चौराहे पर आयोजित निशुल्क महेश आरोग्य किट वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी, प्रदेश संगठन मंत्री ओम गट्याणी, प्रदेश कार्यालय मंत्री देवेंद्र सोमानी विशिष्ट अतिथि थे.
-
चित्तौड़गढ़ में अप्सरा टॉकीज के सामने पहला शिविर लगाकर हृदय घात से बचाव के लिए निशुल्क 1000 महेश आरोग्य किट वितरण किए गए
कार्यक्रम किट प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस अवसर पर अनिल ईनाणी का तदर्थ समिति संयोजक, मुकेश गग्गड प्रदेश उपाध्यक्ष, राकेश जैथलिया पूर्व प्रदेश मंत्री, अशोक कबरा पुर्व जिला अध्यक्ष, राकेश मंत्री नगर अध्यक्ष, शांतिलाल भराडिया, नानालाल भुतडा, सत्यप्रकाश जेथलिया, धर्मेंद्र सोमानी, शैलेंद्र झवर कैलाश मंत्री उपस्थित थे.
शुभारंभ के अवसर पर 1000 महेश आरोग्य किट का अतिथियों ने वितरण किया। कम आयु वर्ग के अचानक हार्ट अटैक आने पर मिलने वाले 30 मिनट के गोल्डन टाइम में प्राथमिक उपचार के लिए माहेश्वरी समाज द्वारा पहली बार पहल कर महेश आरोग्य किट नि:शुल्क वितरण करने का प्रयास चित्तौड़गढ़ में किया गया
दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा का छठ्ठा शिविर लगेगा रीको एरिया में 20 को
दक्षिण राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी सभा का छठ्ठा महेश आरोग्य किट वितरण शिविर रीको एरिया में 20 मई को प्रातः 10 बजे सेव लोन सल्ज प्राइवेट लिमिटेड में आयोजित किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम चेचानी ने बताया कि आगामी दिनों उदयपुर राजसमंद एवं निंम्बाहेड़ा में महेश आरोग्य किट वितरित किए जाएंगे महेश आरोग्य किट के पांच शिविर भीलवाड़ा में आयोजित किए गए एवं एक चित्तौड़गढ़ में 19 मई को आयोजित किया गया.
यह भी पढ़े 23 ग्राम अवैध एमडीएमए (मौली) पाउडर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार