मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान के तहत पौधरोपण हेतु पौधे वितरित

- सादड़ी
स्थानीय पीएम श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान के तहत पौधरोपण हेतु बालिकाओं को पौधे वितरित किए गए।
यूथ एवं ईको क्लब प्रभारी सरस्वती पालीवाल ने बताया कि देसूरी नर्सरी से पौधे क्रय कर आज प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में सभी बालिकाओं को पौधे वितरित किए तथा पौधरोपण का महत्व समझाते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।इस अवसर पर उप प्राचार्य स्नेहलता गोस्वामी, मधु गोस्वामी, कन्हैयालाल, कविता कंवर, प्रकाश कुमार शिशोदिया, वीरमराम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित रमेश कुमार वछेटा मनीषा सोलंकी गजेंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
सभी पौधों को पौधरोपण के पश्चात जियो टैंगिंग किया जाएगा। प्रत्येक विद्यार्थी अपने पौधे की सारसंभाल करेगा।इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बारली सादड़ी में कसना राम माली, राउप्रावि नं2 में राजाराम चौधरी, महात्मा गांधी विद्यालय मेघवालों का बड़ा बास में राजकुमार मेघवाल, राउप्रावि बावरियो का झूपा में राम शर्मा के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया।
राप्रावि भागी बावड़ी खूणी बावड़ी मौखाजी बस्ती ,मीणों का अरट तथा राजकीय संस्कृत उप्रा वि सेवटो का बेरा में भी पौधारोपण किया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान के तहत सभी विद्यालयों को पौधारोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है।
Some times its a pain in the ass to read what blog owners wrote but this web site is really user friendly! .
Great post. I used to be checking continuously this weblog and I’m inspired! Extremely useful info particularly the remaining phase 🙂 I maintain such info much. I was seeking this particular information for a very lengthy time. Thanks and best of luck.