Short NewsEDUCATION
आंगनवाड़ी के नोनिहालो में पोशाक वितरण की गई

- बाली
बाली उपखण्ड क्षेत्र के पेरवा गांव में आगनवाड़ी केंद्र पर राजस्थान सरकार के आईसीडीएस महिला एवम बाल विकास की तरफ से नन्हे बच्चों को पोशाक का वितरण किया गया.
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मधु ओझा ने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्र के करीब 10 बच्चो में पोशाक का वितरण किया गया. सरकार की तरफ से दो पोशाक हर बच्चे के लिए आई है लेकिन अभी गर्मी के कारण कुछ बच्चे नहीं आ रहे है जिनको जुलाई में वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मधु ओझा, पंकु देवी, नारायण सिंह आदि मौजूद रहे. नई पोशाक पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे खुशी से नाचने लगे सरकार की इस योजनाओं से बच्चो में आंगनवाड़ी के प्रति रुझान बढ़ेगा।
Oh my goodness! an incredible article dude. Thank you Nevertheless I’m experiencing issue with ur rss . Don’t know why Unable to subscribe to it. Is there anyone getting equivalent rss drawback? Anybody who knows kindly respond. Thnkx