भाजपा के सेवा ही संगठन अभियान के तीसरे दिन खसखस शरबत का वितरण
गाडरी समाज की शोभायात्रा का किया स्वागत, वितरित किया शरबत
- भीलवाड़ा
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आह्वान पर सेवा ही संगठन के मद्देनजर भीषण गर्मी को देखते हुए भाजपा जिला संगठन द्वारा प्रारंभ सेवा ही संगठन अभियान के तीसरे दिन जिला मुख्यालय स्थित सूचना केंद्र के बाहर शीतल पेय वितरण कार्यक्रम भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं लोकसभा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता, वरिष्ठ नेता रूपलाल जाट की विशिष्ट उपस्थिति में प्रारंभ हुआ। ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष भगवतसिंह राठौड़ के नेतृत्व में मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने व्यवस्थाएं संभाली।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि भीषण गर्मी से आमजन के साथ-साथ पशु पक्षियों को भी राहत पहुंचाने के उद्देश्य से भाजपा जिले भर में शीतल पेय वितरण के साथ पशु पक्षियों के चारे एवं दाने पानी की व्यवस्था कर रही है, साथ ही बड़ी संख्या में परिण्डों के वितरण का कार्य भी प्रारंभ किया जा रहा है। इसी अभियान के तहत तीसरे दिन सूचना केंद्र के बाहर शीतल पेय के रूप में खसखस शरबत का वितरण कर हजारों लोगों को राहत पहुंचाई गई। वहीं आमजन ने भाजपा के सामाजिक सरोकार के कार्यक्रम को सराहा। शीतल पेय वितरण के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत के संदेश को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बिखरी डिस्पोजल गिलासों को भी हाथो हाथ डस्टबिन में एकत्र कर सड़क की सफाई की।
यह भी पढ़े भीलवाड़ा की सुपर किड बालिका तक्षवी सोडानी का नया म्यूजिक एल्बम आज जारी किया गया
कार्यक्रम के दौरान जिला महामंत्री राजकुमार आंचलिया, जिला उपाध्यक्ष मंजू चेचाणी, जिला मंत्री गोपाल तेली, सुरेंद्रसिंह मोटरास, ओबीसी मोर्चा प्रदेश मंत्री नंदलाल गुर्जर, राजेश सेन, मनीष जांगिड़, लालाराम गाडरी, भेरू गाडरी, जगदीश प्रजापत, जयदीप सिंह राव, जगदीश जाट, दलीचंद गाडरी, सरवन प्रजापत, यशोवर्धन सेन, बंशीलाल गाडरी, रोहित भाटी, केलाश तेली, नारायण जाट, विनोद सालवी, मनोज बुलानी, अजीतसिंह केसावत, गौतम शर्मा, मुकेश चेचाणी, आकाश मालावत सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजपा ने गाडरी समाज की शोभा यात्रा का स्वागत कर किया शरबत वितरण – अहिल्या बाई होलकर जयंती के अवसर पर गाडरी समाज द्वारा शहर में मुख्य मार्गो से निकाली गई शोभा यात्रा का भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा के नेतृत्व में स्थानीय सूचना केंद्र के बाहर स्वागत करते हुए शरबत वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।