केन्द्र सरकार की जनहितैषी योजनाओं, लाभों और सुविधाओं के बारे में जागरूकता सुनिश्चित करने और समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजना की पहुंच को सुगम बनाने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” शिविर बुधवार को बाली उपखंड के धणी और फालना ग्राम पंचायत में आयोजित आयोजित हुआ.
विकास अधिकारी बाली हीरा लाल कलबी ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल- जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड, उन्नत कृषि यंत्र की जानकारी, पंजीकरण, लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए “मेरी कहानी-मेरी जुबानी” जैसे कार्यक्रम, मोबाइल वैन द्वारा माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का उद्बोधन, स्वास्थ्य मेला और हेल्थ चेक अप का आयोजन किया गया तथा महिला बाल विकास विभाग द्वारा समुदाय आधारित गतिविधि गोद भराई एवं अन्न प्रासन कार्यक्रम आयोजित किया गया, प्रतिभावान विद्यार्थियों ओर उत्कृष्ट कार्य के लिए महिलाओं को अभिनंदन पत्र वितरित किए गए.
धणी विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में जिला कलेक्टर एलएन मंत्री ने शिविर में विभिन्न विभागों की स्टॉल का निरीक्षण किया तथा शिविर पूर्व तैयारी कर वंचित लाभार्थियों को चिन्हित कर अधिक से अधिक लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए
पूर्व सांसद पाली पुष्प जैन ने सभी ग्राम वासियों से विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में सक्रिय रहकर केंद्र सरकार की समस्त योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया, पूर्व प्रधान बाली सामता राम गरासिया ने 12 विभागो की 17 योजनाओं की विस्तृत जानकारी शिविर में दी तथा सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने के निर्देश प्रदान किए तभी इन शिविरों की सार्थकता सिद्ध हो पाएगी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर में प्रधान बाली पानरी देवी गरासिया, भाजपा मुंडारा ब्लॉक अध्यक्ष शक्ति सिंह चौहान, कृषि मंडी पूर्व चेयरमैन रमेश कुमार गर्ग, सरपंच धणी अमरती देवी, सरपंच फालना करन सिंह राजपुरोहित, अतिरिक्त जिला कलेक्टर बाली जितेन्द्र पाण्डेय, उपखंड अधिकारी बाली भागीरथ राम, विकास अधिकारी हीरालाल कलबी, तहसीलदार बाली हरेंद्र सिंह, मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी हितेंद्र वागोरिया, अतिरिक्त विकास अधिकारी असफ़ाक अली, सहायक विकास अधिकारी दिनेश गहलोत विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, योजनाओं के लाभार्थी, ग्रामीण जन उपस्थिति रहे.
यह भी पढ़े भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर विशेष आलेख
One Comment