भीलवाड़ा न्यूजबड़ी खबरराजस्थान
जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक सम्पन्न बच्चों की स्किल में सुधार तथा अच्छी आदतें विकसित करने के लिए प्रत्येक ब्लॉक से स्कूल का चयन कर आवश्यक संसाधनों के लिए प्रस्ताव भिजवाएं- जिला कलक्टर
- भीलवाड़ा
स्कूली छात्र छात्राओं के सीखने और बढ़ने में मदद करने तथा बच्चों को ऐसी स्किल दी जाए जो उनके भविष्य को और बेहतर बना सके। यह बात जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला स्तरीय निष्पादन समिति की बैठक में कही।
जिला कलक्टर ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अरुणा गारू को निर्देश दिए कि बच्चों की रुचि का ध्यान रखते हुए बच्चों को कुछ ऐसे काम जिनसे उनमें नये कौशल पैदा हों, उन्हें इसमें मजा भी आये और उनकी रुचि भी बढ़े इसके लिए विभिन्न कोर्स जैसे पेंटिंग क्रिएटिविटी, लैंग्वेज सीखने के लिए कोर्स, पब्लिक स्पीकिंग, फर्स्ट एड किट संबंधी आवश्यक जानकारी दिए जाने के लिए प्रत्येक ब्लॉक से एक विद्यालय को चिन्हित करने और इनसे संबंधित आवश्यक संसाधनों के प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान छात्र छात्राओं में रीडिंग हैबिट डेवलप करने पर भी चर्चा की, तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मॉडल लाइब्रेरी के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर ने जिला रैंकिंग की समीक्षा की। जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय योगेश चन्द्र पारीक ने बैठक में जानकारी दी कि गत माह में जिले का राज्य में पांचवें पायदान पर रहा है। जिला कलक्टर ने रैंकिंग की प्रभावित करने वाले संकेतकों पर चर्चा की। जिला कलक्टर ने मांडल तथा सहाड़ा ब्लॉक की प्रगति कम पाए जाने पर सीबीईओ को निर्धारित इंडिकेटर्स की नियमित पालना कर प्रगति में सुधार के निर्देश दिए। जहाजपुर, करेड़ा तथा सुवाणा ब्लॉक क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहें। जिला कलक्टर ने बच्चों की शिक्षा में प्रगति के संबंध में जानकारी दिए जाने के लिए अध्यापकों की अभिभावकों के साथ विद्यालय में बैठक किए जाने के संबंध में भी निर्देश दिए।
बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिवपाल जाट ने वृक्षारोपण अभियान के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने वृक्षारोपण अभियान के लिए गड्ढों की खुदाई, उनकी जियो टैगिंग के संबंध में जानकारी दी। सीडीईओ श्रीमती अरुणा गारू ने स्कूलों में वृक्षारोपण अभियान की कार्ययोजना के संबंध में जानकारी दी। जिला कलक्टर ने इस अभियान के लिए पंचायत स्तर तक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए। सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी ने स्कूलों में विद्यार्थियों के नेत्र दृष्टि दोष से बचाव के लिए सर्वे तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से चश्मा वितरण प्लान की जानकारी दी। जिला कलक्टर ने इसके लिए कार्ययोजना बनाकर अभियान के तौर पर इसे करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके, इसके लिए आवश्यक तथा उचित प्रस्ताव भिजवाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान एमडीएम कार्यक्रम, नई शिक्षा नीति की क्रियान्विति की भी समीक्षा की गई। बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नारायण जागेटिया, विकास जोशी एपीसी सत्यनारायण शर्मा,दिनेश कोली एनजीओ प्रतिनिधि तथा ब्लॉक सीबीईओ मौजूद रहे।
Thanx for the effort, keep up the good work Great work, I am going to start a small Blog Engine course work using your site I hope you enjoy blogging with the popular BlogEngine.net.Thethoughts you express are really awesome. Hope you will right some more posts.